...
Home » अंतर्राष्ट्रीय » Bjp Rk Singh Suspension:भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को किया निलंबित, जानें क्यों की गई कार्रवाई

Bjp Rk Singh Suspension:भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को किया निलंबित, जानें क्यों की गई कार्रवाई

भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई ने पार्टी के कद्दावर नेता रहे आरके सिंह को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। आरा लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रहे आरके सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। भाजपा ने उनसे पूछा है कि उन्हें पार्टी से क्यों न निष्कासित किया जाए? बता दें कि निलंबित किए गए भाजपा नेता आरके सिंह बिहार विधान परिषद में एमएलसी हैं।बता दें कि नौकरशाही छोड़कर राजनीति में आए पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री आरके सिंह ने बीते दिनों बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था।

यह भी पढ़ें – Bihar Election Result: किस विधान पार्षद और एक मेयर को पार्टी से निष्कासित किया गया? आरके सिंह भी भाजपा से बाहर

पार्टी ने कारण बताओ नोटिस किया जारी

भाजपा की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र में लिखा गया है, ‘आपकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में हैं। ये अनुशासन के दायरा में आता है। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है। इससे पार्टी को नुकसान हुआ है। पत्र में आगे लिखा गया कि, आपको पार्टी से निलंबित करते हुए कारण पूछा जा रहा है कि आपको पार्टी से क्यों नहीं निष्कासित किया जाए ? पत्र मिलने के एक सप्ताह के अंदर आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें।’


आरके सिंह पर क्यों गिरी गाज?

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह ने अपने ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुछ प्रत्याशियों को वोट नहीं देने की अपील की थी। आरके सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर एनडीए उम्मीदवारों पर निशाना साधा था। इस वीडियो में आरके सिंह ने कहा था कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि किसी भी आपराधिक पृष्ठभूमि या भ्रष्ट व्यक्ति को वोट न दें। चाहे वह आपकी जाति या समुदाय का ही क्यों न हो। जो लोग ऐसे व्यक्ति को वोट करते है उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए। यदि हम अपराधियों को चुनेंगे तो बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला कायम रहेगा, और विकास का सपना कभी पूरा नहीं होगा। बिहार कभी विकास नहीं करेगा।  

यह भी पढ़ें – Maharashtra Politics: बिहार में जनादेश के बाद भाजपा के लिए महाराष्ट्र से बुरी खबर? छह नेताओं ने पार्टी छोड़ी

सम्राट चौधरी पर भी बोला था हमला

इस वीडियो में आरके सिंह ने राज्य के मौजूदा डिप्टी सीएम और तारापुर से एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी को लेकर कहा कि उनपर हत्या का आरोप और उम्र के सर्टिफिकेट फोर्जरी कर के बेल पर बाहर होने का आरोप एक पार्टी ने खुलेआम लगाया जिसका जवाब आज तक नहीं दे सके हैं। वहीं जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर के आरोपों पर अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरा था और कहा कि प्रशांत किशोर ने जिन पर आरोप लगाए हैं, वह साफ-साफ इसका जवाब दें या अपना इस्तीफा दे दें।

Share This
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.